गंदी बात, फिर ब्लैकमेलिंग: महिलाओं से अश्लील बात करता, वायरल करने की धमकी दे रुपए वसूलता; पुलिस ने पकड़ा…….
पेंड्रा
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला पुलिस ने धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया एक आरोपी पहले मोबाइल पर महिलाओं से अश्लील बात करता, फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपए वसूलता। पुलिस ने उसे ग्वालियर से पकड़ा है। वहीं 10 लाख रुपए लेकर भागे एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने मथुरा से की है। जानकारी के मुताबिक, मरवाही निवासी एक महिला का ग्वालियर के बेहट निवासी रिंकू उर्फ प्रवीण शर्मा से परिचय था। दोनों में अक्सर मोबाइल पर बातें होती थीं। आरोप है कि बातों में फंसाकर रिंकू उससे अश्लील बातें करने लगा। रिंकू ने उसे रिकॉर्ड कर लिया और ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। गूगल पे के जरिए महिला से 16500 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद फिर उससे और रुपए मांगने लगा। तंग आकर महिला ने थाने में शिकायत कर दी।
नाम बदलकर मथुरा में कर रहा था काम
वहीं एक अन्य मामले में पेंड्रा निवासी मनीषा कुरेठ ने अपने कर्मचारी अमरपुर निवासी विकास सोनी को 10 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए दिए थे। आरोप है कि विकास वह रुपए लेकर भाग गया और मोबाइल भी बंद कर लिया। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। इस पर मनीष ने थाने में FIR दर्ज करा दी। करीब 11 महीने के बाद पुलिस ने उसे मथुरा से पकड़ा। वहां वह अपना नाम माधव सोनी बताकर काम कर रहा था।