गाजियाबाद में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को कथित तौर पर बीयर पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींचने और उन्हें वायरल करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति पर बीयर पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींचने और चचेरे ससुर द्वारा उन्हें वायरल कराने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने पारिवारिक विवाद में उसे बदनाम करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि नवंबर 2019 में उसकी शादी मेरठ निवासी युवक के साथ हुई थी। एक साल से उसका पति से झगड़ा चल रहा है, जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही है। महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले पति ने उसे बीयर पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे। वहीं, बुलंदशहर निवासी उसके चचेरे ससुर ने उसकी वो निजी तस्वीरें वॉट्सऐप पर वायरल कर दिए।