हनी ट्रैप में लोगों को फंसा लूट करने वाले दो महिला समेत तीन गिरफ्तार…
उत्तर प्रदेश
थाना फेस-2 पुलिस ने एक गैंग का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के सदस्य हनी ट्रैप में लोगों को फंसा कर उनसे नकदी, मोबाइल फोन व कीमती जेवरात आदि लूट लेते थे। थाना फेस-2 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाईन ऐप के माध्यम से ग्राहकों से सम्पर्क कर नशा कराकर बेहोश करने के बाद ग्राहकों के जेवर, नगदी व कार आदि सामान ले जाने वाले गैंग के विनोद पुत्र हप्पू निवासी ग्राम हासूपुर, थाना गढमुक्तेश्वर, जिला हापुड़, .पूजा शर्मा पत्नी अनुज ठाकुर निवासी मुरादनगर, पूनम महतो पत्नी प्रश्नचित्त महतो निवासी हरिरामपुर, जिला दक्षिण दीनाजपुर, वेस्ट बंगाल वर्तमान पता उत्तम नगर, नई दिल्ली को थाना क्षेत्र के लेबर चौक के पास भंगेल से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 01 सोने की अंगूठी, 01 सोने की चेन, 01 सोने का सिक्का वजनी करीब 34.34 ग्राम (कीमत करीब 01 लाख 75 हजार रुपये), 02 चाँदी के ग्लास, 01 चाँदी का सिक्का, वायरलेस स्पीकर ब्लूटूथ, आर्टिफिशियल सामान, आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के 10 क्रेडिट व डेबिट कार्ड सहित अन्य कागजात व 04 मोबाइल नींद की गोलियां, एक पुडिया में पिसा हुआ पाउडर तथा 4200 रूपये नगद बरामद किया गया है।