⭕CG NEWS: कारोबारी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर किया लहूलुहान,घर में आग लगाने से फटा सिलेंडर,एक की मौत
रायपुर
खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर में एक कारोबारी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर आग लगा दी वही बताया जा रहा है कि उक्त घटना में घर का सिलेंडर भी विस्फोट हो गया जिससे झुलसकर कारोबारी की मौत हो गई। साथ ही जानकारी ही कि उसे बचाने घुसे पुलिसकर्मी और पड़ोसी भी आग में जलकर घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
सूत्रों कि माने तो घटना शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है इस दौरान खमतराई थाना पेट्रोलिंग को जानकारी मिली कि रामेश्वर नगर में एक पति पत्नी के बीच विवाद हुआ है, पति बी अमरेश्वर राव (45) ने अपनी पत्नी संध्या के गले पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हालत में अपनी जान बचाने के लिए बच्ची को लेकर घर से निकलकर पड़ोसी के घर छिप गई इधर कुछ देर बाद घर से आग की लपटें और तेज धुंआ निकलने लगा। जानकारी है कि अमरेश्वर राव ने घर पर आग लगा दी थी इधर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और पड़ोसी जब घर के अंदर घुसे तो इस दौरान गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया, इस विस्फोट में अमरेश्वर बुरी तरह झुलस गया।
जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वही दूसरी तरफ तेज आग की लपटों में दो सिपाही हेमंत गिलहरे और विकास सिंह भी घायल हो गए इसके साथ ही दो पड़ोसी विक्रम ठाकुर और चेतन दास भी घायल हो गए, उक्त घटना में घर में रखी बाइक, कूलर समेत कई अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं। वही बताया गया कि आग लगने से पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी इधर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया पर तब तक घर में चारों तरफ से आग फैल चुकी थी। आग पर काबू पाते ही घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया फिलहाल मामले में आगे आगे की जांच जारी है।