शादी हुई ,विदाई में दूल्हे के साथ निकली दुल्हन … बीच रास्ते टॉयलेट करने के बहाने उतरी … फिर प्रेमी संग हो गई फरार , पकड़ी गई तो बोली- शादी के दौरान मैं तो हो गई थी बेहोश
कांकेर
छत्तीसगढ़ में अजीबो – गरीब वाकया हुआ । यहां एक परिवार में धूमधाम से शादी हुई । फिर विदाई के समय वह पति के साथ कार में निकली । थोड़ी देर बाद उसने बीच रास्ते कार रुकवाई और प्रेमी संग फरार हो गई । इस दौरान प्रेमी को व्हॉट्सएप पर अपनी लाइव लोकेशन भी भेजती रही । फिलहाल मानपुर थाना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ लिया । युवक को हिरासत में लिया है और युवती को परिजनों को सौंप दिया गया है । दरअसल , यह पूरी कहानी है दंतेवाड़ा निवासी आरती सहारे और बस्तर के बकावंड निवासी विकास गुप्ता की । दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था , लेकिन परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे । उन्होंने आरती के बालिग होते ही उसकी शादी महाराष्ट्र के सांवरगांव के एक युवक से तय कर दी । शादी की तारीख भी आ गई और 6 फरवरी को दूल्हा बारात लेकर लड़की के पैतृक गांव बालोद के दल्लीराजहरा उसे ब्याहने पहुंच गया । नई नवेली दुल्हन सोमवार को ससुराल जाने दूल्हे संग विदा हुई । अभी वह राजनांदगांव क्षेत्र में मानपुर के पास पहुंचे थे कि तड़के करीब 4 बजे उसने टॉयलेट के बहाने गाड़ी रुकवाई । इसके बाद पीछे आ रही कार में प्रेमी के साथ भाग निकली । इससे पहले वह मंडप से निकलने से लेकर पूरे रास्ते व्हॉट्सऐप पर प्रेमी को अपनी लाइव लोकेशन भेजती रही । जिसका जरिए प्रेमी विकास उसका पीछा करते हुए साथ – साथ आता रहा । नई बहू के बीच रास्ते में अंधेरे में गायब हो जाने से ससुराल के लोग हड़बड़ा गए । दूल्हा अपने परिवार सहित मानपुर थाने पहुंच गया और पत्नी के लापता होने की शिकायत की । मामला गंभीर था तो पुलिस भी सतर्क हुई और तत्काल आसपास के जिलों में भी वायरलेस से मैसेज किया गया । दोपहर करीब 1 बजे कांकेर पुलिस ने आरती और विकास को पकड़ लिया । दोनों को थाने लेकर आई और फिर वहां से मानपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया । युवती आरती ने पुलिस को बताया कि उसने पिता से काफी मिन्नतें की , लेकिन उन्होंने कहा कि मैं जबान दे चुका हूं । रिश्तेदार क्या कहेंगे । इसके बाद उसे पैतृक गांव ले गए । आरती ने बताया कि वह शादी के दौरान भाग न जाए इसलिए उसकी बुआ पूरे समय उसे पकड़ कर रखतीं । इसी तनाव के चलते उसकी तबीयत भी बिगड़ गई । उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां उसे ब्लड चढ़ना था , लेकिन फेरे का समय हो जाने के कारण परिवार ने आधा ही चढ़वाया । दुल्हन के अनुसार , अस्पताल से जब उसे मंडप में लाया गया तो उसे चक्कर आ रहे थे । जैसे ही मंडप में दूल्हा संग बैठी , तो वह बेहोश हो गई । जब होश आया तो उसके गले में मंगलसूत्र था जिसे उसने निकाल दिया । उसने कहा , मैंने फेरे भी नहीं लिए हैं । मंगलसूत्र कहां से आया पता नहीं । उसे विदा कर दिया गया । आरती ने कहा कि वह पहली बार विकास से दंतेवाड़ा मंदिर में साल 2017 में मिली थी । पिछले पांच साल से उसे प्यार करती है । उसे छोड़ नहीं सकती । उसने मुझे नहीं , मैंने उसे भगाया है । आरती को भगाने में विकास के साथ उसके जगदलपुर निवासी दो दोस्त भी शामिल थे ।