गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस सत्र प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया को लेकर कई उलझनें हुई है, एनएसयूआई प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा जी के निर्देशानुसार समय-समय पर एनएसयूआई जीजीयू के टीम ने प्रसून पाठक के नेतृत्व में छात्रों की हर संभव सहायता के लिए प्रयासरत् रही है ताकि कोई भी छात्र-छात्रा विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से वंचित न हो, कुछ दिनों से छात्र विश्वविद्यालय के एक प्रक्रिया को लेकर भारी परेशान रहे हैं, असल में कई पाठ्यक्रमों के लिए ग्रुप वाईस फॉर्म भराया गया था जिसमें छात्र अपने अनुसार वरीयता तय किये थे, वीईटी में प्राप्त मार्क्स के अनुसार उसी ग्रुप से वरीयता क्रम ऊपर से नीचे की ओर पाठ्यक्रम दिया गया अब यदि किसी छात्र को शीर्षस्थ वरीयता वाला पाठ्यक्रम नहीं मिल पाया तो उसके लिए विश्वविद्यालय ने एक नीति बनाई जिसके अनुसार यदि छात्र अपना शीर्षस्थ वरीयता में रखे विषय में सीट नहीं पाता है तो यदि उस ग्रुप के कोई पाठ्यक्रम में कोई छात्र प्रवेश नहीं लेता है और सीट खाली हो जाती है तो वरीयता क्रम नीचे से ऊपर की ओर अद्यतन किया जाएगा ताकि छात्र करीबी वरीयता वाले विषय में प्रवेश ले सके चूंकि प्रक्रिया अस्पष्ट थी कि छात्र कैसे जान पाएंगे कि उन्हें इस प्रक्रिया के बाद आखिरकार कौन सा विषय मिला अतः एनएसयूआई जीजीयू की टीम ने विश्वविद्यालय को इस प्रक्रिया को स्पष्ट करने व फार्मेसी विभाग संबंधित एक और बहुत महत्वपूर्ण विषय के लिए पत्र लिखा और संबंधित विभाग के अधिकारी से चर्चा के उपरांत उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उचित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी इस मौके पर नेतृत्वकर्ता के साथ सार्थक मिश्रा, सौरभ व रमेश साहू उपस्थित थे।