आठ माह में ही दम तोड़ गया प्‍यार, प्रेम विवाह करने वाला युवक पत्‍नी को छोड़कर जेवरात व नगदी लेकर हुआ फरार

प्रेम विवाह करने वाला युवक आठ माह बाद ही पत्नी को छोड़कर फरार हो गया। जेवरात, नकदी ले जाने का भी आरोप है। महिला हरदोई की रहने वाली है। महिला के मुताबिक, आरोपित युवक कैंट का निवासी है। हरदोई में उसकी बहन रहती थी। वहां आने-जाने के दौरान ही करीब चार साल पहले वह युवक के संपर्क में आई। दोनों में बातचीत का शुरू हुआ सिलसिला मोहब्ब्त में तब्दील हो गया।

मतांतरण कर युवती ने 25 जुलाई 2021 को मंदिर में शादी कर ली। दोनों साथ रहने लगे। अचानक पति ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। 1 फरवरी 2022 को आरोपित पति घर में रखे जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गया। 2 फरवरी को वह कैंट पहुंची, वहां उसकी बात नहीं सुनी गई। आरोप है कि उससे मारपीट की गई। गला दबाने की कोशिश की गई। कैंट पुलिस से शिकायत की लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी कार्यालय से महिला थाना पुलिस को जांच के आदेश दिये गए हैं।

 

You missed

error: Content is protected !!