🔴निगम के सख्ती का दिखाने लगा असर नवम्बर महीने में ही 05 करोड़ की राजस्व वसूली❗
बिलासपुर शहर/सुब्रत कुमार
नगर निगम की सख्ती का असर दिखने लगा हैं अब तक कई सालों पुराने संपत्ति समेत जलकर एव अन्य टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकायदारों से जमा कराईं गई राजस्व टैक्स वहीं नगर निगम *कमिश्नर अमित कुमार ने भी सख्त निर्देश के बाद नगर निगम के राजस्व विभाग ने पिछले 3 महीने में 9 करोड 98 लाख 60 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई है! जिसमें सभी जोन क्षेत्र के करदाता शामिल है *वहीं तिफरा जोन क्रमांक 2 में जलकर की वसूली हेतू अभियान चलया जा रहा है* जोन क्र,2 के *जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप* के निर्देश अनुसार तिफरा में बकाया जलकर की वसुली के लिए 25 नवम्बर से अभियान प्रारंभ किया गया है जिन लोगों ने माहीनो पुरानी जलकर की राशि जमा नहीं की ही उन्हें जल्द राशि जमा करनें की हिदायत दी गई अन्यथा नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही भी की जा रही है!