बिलासपुर मोबाइल शॉप मे दीनदहाड़े चोरी
⭕ दो युवतियों ने दिया घटना को अंजाम
⭕घटना CCTV मे कैद देखें VIDEO

बिलासपुर –
चोरों के हौसले इतने बुलंद है दीनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है आज दोपहर एक घटना तिफरा के मोबाइल दुकान मे हुई है जहाँ दो युवतियों ने तिफरा ओवरब्रिज स्थित अजीज़ मोबाइल शॉप से दो नग मोबाइल लेकर फरार हो गए।

आज दोपहर करीब 12 से 1 बजे एक युवती तिफरा स्थित अजीज़ मोबाइल शॉप मे मोबाइल चोरी करने की नियत से आयी मोबाइल खरीदने का झांसा देकर मोबाइल दिखाने को कहा, दुकान संचालक मोबाइल दिखा रही थी दुकान संचालक के नजर हटते ही युवती ने काउंटर पर रखे दो नग मोबाइल लेकर चंपत हो गयी। दुकान के बाहर एक युवती दूसरे युवती का स्कूटी मे इंतजार कर रही थी चोरी किये मोबाइल लेकर जब युवती बाहर निकली दोनों स्कूटी से फरार हो गए दुकान संचालक उनके पीछे भागी तब तक दोनों फरार हो चुके थे।

आनन फानन मे दुकान संचालक घटना की शिकायत करने सिरगिट्टी थाना पहुंची और चोरी की वारदात से अवगत कराया सिरगिट्टी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर घटना की जाँच कर रही है और CCTV फुटेज के आधार पर दोनों युवतियों की पतासाजी मे जुट गयी है।

You missed

error: Content is protected !!