ऐसे खुला बंद कमरे में सुसाइड का राज : भय्यू महाराज के 12 लड़कियों से थे रिलेशन , इनमें दो IAS भी ; एक कॉल ने खोली साजिश की परतें
इंदौर
भय्यू महाराज सुसाइड केस की शुरुआती जांच पुलिस साधारण केस मानकर कर रही थी । तब फर्स्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रहे CSP मनोज रत्नाकर घरेलू विवाद में सुसाइड की रिपोर्ट पेश कर चुके थे । केस के खात्मे की तैयारी थी । TT दो महीने बाद महाराज के करीबी एडवोकेट निवेश बड़जात्या को 5 करोड़ की डिमांड का कॉल आया । धमकाने वाला महाराज का ही ड्राइवर रह चुका कैलाश पाटिल निकला । पुलिस ने उसे उठाया और जब पूछताछ की , तो महाराज के सेवादार विनायक , शरद और शिष्या पलक के गठजोड़ का पता चला । कैलाश ने यह भी कबूला कि वह कई बार महाराज की गाड़ी से पलक को घर से आश्रम लाने और ले जाने का काम कर चुका है । गाड़ी में पलक जो भी बातें विनायक और शरद से करती थी , वो उसके ध्यान में है । इसी सिरे को पकड़कर पुलिस ने तीनों आरोपी शरद , विनायक और पलक के बयान लिए । पता चला कि तीनों मिलकर आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे । पुलिस इन्वेस्टिगेशन में यह भी सामने आया कि महाराज के 12 रिलेशन लड़कियों से थे । इनमें 2 तो IAS हैं ।