क्या विधायक के करीबी कोयला व्यापारी के मौत का कारण बने उन चारों गुनहगार को पुलिस पकड़ेगी या भागने का मौका देगी❓
मुंगेली लगभग 10–15 वर्षों से सरगांव क्षेत्र के मनियारी के पास नरेंद्र कौशिक के द्वारा कोयला का प्लाट बनाकर कोयला का धंधा किया जा रहा था इस काला हीरे के धंधे में इसके मुंशी राजेश कोटवानी,देवेंद्र उपवेजा,संजय और सूरज प्रधान के द्वारा नरेंद्र कौशिक के कोयला को अफरातफरी कर दिया तथा इस कारण कौशिक को 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जिससे वह डिप्रेशन में आ गया है कर्ज के बोझ तले दबे कौशिक अपने घर का लोन भी नहीं पटा पा रहा था इसकी शिकायत सरगांव थाना के साथ-साथ एस पी, आई जी को भी किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई थी वह गुमसुम रहने लगा था कर्ज के बोझ तले दबने से उसने अपनी गाड़ी में जहरीला पदार्थ पीकर तीन लोगों के विरुद्ध सुसाइड लेटर लिखकर अपनी लीला समाप्त कर दिया। इसकी शिकायत विधायक महोदय से भी की गई लेकिन विधायक महोदय के द्वारा भी ईस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया ज्ञात होगा की सरगांव थाना क्षेत्र में कई लोगों के द्वारा अवैध रूप से कोयला का प्लांट चलाया जा रहा है जिसमे रोज लाखों रुपए का अवैध कमाई किया जा रहा है, कई बार शिकायत होने के बाद भी ना तो माइनिंग के कान में जू रेगता है ना ही पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही किया जा रहा है जिससे यह अवैध कमाई करने वालों का हौसला बुलंद है इसी क्रम में आज एक कोयला व्यवसायि कर्ज के बोझ तले दब कर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। पूर्व में राजेश कोटवानी द्वारा रतनपुर क्षेत्र में भी इसी प्रकार अवैध रूप से कोयला का प्लांट चलकर लाखों रुपए का वारान्यारा किया हुआ है अब यह देखना है कि पुलिस के द्वारा कब तक कौशिक के द्वारा सुसाइड लेटर में लेख व्यक्तियो को पुलिस पकडती है या भाग जाने का मौका देती है अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुआ तो चारों आरोपी फरार होने की प्रबल संभावना है❗