ऐसी क्या वजह थी कि दो दोस्तों ने एक साथ लगा ली फांसी?

जाँच में जुटी पुलिस

राज्य से एक दिलदहला देने वाला घटना सामने आया है। जहाँ पर दो दोस्तों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार थानान्तर्गत सिंघना गांव की है। मंगलवार को दो दोस्तों ने पेड़ से लटक कर एक साथ आत्महत्या कर ली।

वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों दोस्तों की पहचान ड्डू भुइयां (16) और रामजन्म भुइयां (20 वर्ष) के तौर पर हुयी है। थानेदार रंजीत प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे लेकिन इस घटना के कारण के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

उन्होंने बताया कि फांसी एक आम के पेड़ से लगायी गयी थी। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

 

You missed

error: Content is protected !!