कोरोना बच्चों पर पड़ रही भारी … 12 दिनो के अंदर इतने बच्चे हुए संक्रमित…
कोचिंग सेंटरों में उमड़ रही भीड़
बिलासपुर-
कोरोना की यह संभावित तीसरी लहर बच्चों पर भारी पड़ रही है। बिलासपुर में 12 दिनों में 156 से ज्यादा बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं लगातार बच्चों के बीमार और संक्रमित होने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इधर बच्चों में बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को बच्चों के उपचार के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, कोरोना के संभावित तीसरी लहर को बच्चों के लिए पहले से ही खतरनाक माना जा रहा है। ऐसे में अब बच्चे तेजी से इसके चपेट में भी आने लगे हैं। रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों में बड़ी संख्या बच्चों की भी है। बिलासपुर में ही अकेले 12 दिनों में 156 से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। चिंता की बात यह है कि वैक्सीन से वंचित बच्चे तेजी से वायरस की चपेट में आ रहे हैं। मौजूदा स्थिति में डेढ़ सौ के करीब बच्चे होम आइसोलेशन में है, वहीं कई बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। इधर जिस तेजी से बच्चों में संक्रमण फैल रहा है, उसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। बच्चों के उपचार के लिए अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालंकि, अभी भी जिले में बच्चों के उपचार की व्यवस्था नाकाफी दिख रही है। सिम्स और जिला सरकारी अस्पताल में बच्चों के उपचार के लिए केवल 100 के करीब बेड ही तैयार किए जा सके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में अगर बच्चों में संक्रमण और तेजी से फैलता है तो उनके उपचार को लेकर परेशानी खड़ी हो सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है, कि 156 बच्चो की पुष्टि हुई है और जो बच्चे संक्रमित हो रहे हैं उन पर निगरानी रखी जा रही है। सर्दी खांसी बुखार की बच्चों में ज्यादा शिकायतें सामने आ रही है ऐसे में शासकीय के साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। वहीं वैक्सीनेशन के दायरे में आने वाले बच्चों को भी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेट करने पर जोर दिया जा रहा है।
एक तरफ सरकार शासकीय-प्राइवेट स्कूल कॉलेजों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सिर्फ कोविड के प्रोटोकाल की महज खाना- पूर्ति का खेल खेल रही है वही प्राइवेट कोचिंग सेंटरों की बल्ले-बल्ले हो रही है परीक्षाओं के उत्कृष्ट परिणामो के लिए निजी कोचिंग सेंटरों में कई सब्ज़बाग दिखाते हुए छात्रों–छात्राओ की भीड़ उमड़ रही है जो कि ऐसी परसीतिथियो में गम्भीर हालात बनाने के अहम जिम्म्मेदार साबित हो सकते है ।