कोरोना ने पकड़ी सुपर स्पीड, 24 घंटे में 2.5 लाख नए केस, Omicron के मरीजों की संख्या पहुंची 5000 के पार
दिल्ली देश में कोरोना के रफ्तार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 नए केस सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 4,868 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र 1,281 और राजस्थान 645 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है। इसके बाद दिल्ली में अब तक ओमिक्रॉन के 546 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा कर्नाटक (479), केरल (350), पश्चिम बंगाल (294), उत्तर प्रदेश (275), गुजरात (236), तमिलनाडु (185) और हरियाणा (162) मामले सामने आ चुके हैं. अब तक मिले ओमिक्रॉन के कुल मरीजों में से 1,805 ठीक हो चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन के अब 3,063 केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 30 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.1 प्रतिशत थी जो बढ़कर 12 जनवरी को 11.05 प्रतिशत हो गई। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक, यूपी, केरल, गुजरात में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस चिंता का विषय बने हुए हैं।