⭕BREAKING: मुख्यमंत्री
काफिले के बीच में आई पापा की परी,
⭕बाल-बाल बचे CM❗
⭕ देखें VIDEO 🎦

 

केरल

आज शाम थिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सुरक्षा काफिले में एक दुर्घटना घटी. यह हादसा तब हुआ जब काफिले की पायलट कार अचानक रुक गई ताकि एक दोपहिया चालक को बचाया जा सके. मुख्यमंत्री की गाड़ी को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन वे इस हादसे में सुरक्षित रहे. हादसे का वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक महिला चालक ने अचानक दाएं मुड़ने का प्रयास किया, जिससे पीछे चल रही एक सफेद एसयूवी को ब्रेक लगानी पड़ी. इसके बाद, छह सुरक्षा वाहनों, जिनमें एक एम्बुलेंस भी शामिल थी, एक-दूसरे में टकरा गए।

यह घटना वामनापुरम में हुई, जब मुख्यमंत्री विजयन 150 किलोमीटर दूर से राज्य की राजधानी लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद सुरक्षा कर्मी वाहनों से बाहर निकले और स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर दौड़ पड़े. कई मेडिकल स्टाफ भी एम्बुलेंस से बाहर निकले. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुलिस महिला दोपहिया चालक के खिलाफ जांच शुरू कर चुकी है ताकि इस मामले की और जानकारी जुटाई जा सके. हालांकि मुख्यमंत्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है, लेकिन यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और सुरक्षाकर्मियों की स्थिती का जायजा लेने और मुख्यमंत्री के काफिले में मौजूद लोगों की जांच कर रही है. इस दौरान कई मेडिकल स्टाफ भी एम्बुलेंस से बाहर आते दिखे❗

error: Content is protected !!