⭕अपहरण कर मारपीट से युवक की मौत के मामलें में पुलिस को मिली सफ़लता..
⭕सुयश राजपूत ने समर्पण किया….
⭕05 अन्य आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर
अपहरण कर हरिओम के साथ मारपीट के मामले में पुलिस को सफतला हासिल की है, जिसमे तारबहार पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,बता दें सिम्स में ईलाज के दौरान 24 अक्टूबर को हुई मृतक हरिओम सिंह की मौत के मामले में परिजनों ने लेनदेन के विवाद में अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था और 2 युवको सुयश सिंह, इंद्रजीत यादव और उनके साथियों के द्वारा इस हत्या को अंजाम दिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन इस हत्या को पहले हादसा बताया जा रहा था क्योंकि युवक हरिओम घायल अवस्था मे विनोबा नगर की गली नंबर 5 में बेसुध मिला था, जिसे पुलिस द्वारा ही अस्पताल पहुँचाया गया था, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी,..
मामले में परिजनों को 2 दिनों बाद घटना की जानकारी हुई थी, जिसमें उन्होंने पूरे घटना क्रम को बताते हुए आरोपियों द्वारा अपहरण और बेरहमी से पिटाई करने की बात सामने रखी और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध दर्ज कर जांच कर दी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया..
मृतक हरिओम के परिजनों एवं अन्य गवाहो से जांच दौरान यह तथ्य सामने आया कि संदेही इन्द्रजीत एवं सुयश नाम के व्यक्ति के द्वारा लेनदेन के संबंध में विवाद था जिसे घटना दिनांक को आरोपियो द्वारा फोन किया गया था मुखबीर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेही आरोपी सुयश सिंह, सक्षम पाण्डेय, संतोष सोनी, तुषार मजुमदार, दामन सिंह, हर्षित गौरहा को पकडकर थाने में पूछताछ के दौरान संदेही आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, जिस पर आरोपीयो से घटना में इस्तेमाल मोटर सायकल, डण्डा को जप्त किया गया है आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है..
संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सायबर सेल) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) अक्षय साबद्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, उनि अजरूद्दीन एवं श्रवण टंडन प्रआर. आतिष आर.अविनाश, दीपक, अभिजीत, संजय, तदवीर, निखिल, मुरली भार्गव, रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा।
⭕आरोपीः–
1-सुयश सिंह राजपूत पिता लाला सिंह राजपूत उम्र 31 साल निवासी यदुनंदन नगर बाजार चौक तिफरा थाना सिरगिट्टी
2- सक्षम पाण्डेय पिता दिनेश पाण्डेय उम्र 22 साल निवासी पथर्रीपारा कोरबा चौकी रामपुर जिला कोरबा हा.मु. क्वाटर नंबर 183 अटल आवास निरतू थाना कोनी
3- संतोष सोनी पिता दुष्यंत सोनी उम्र 27 साल निवासी मोपका चौक पुराना तालाब जोरापारा मोपका थाना सरकंडा
4- तुषार मजूमदार पिता कल्याण मजूमदार उम्र 30 साल निवासी राधिका विहार फेस-2 थाना सरकंडा
5- दामन सिंह पिता लखन सिंह उइके उम्र 24 साल निवासी लिंक रोड अग्रसेन चोक के पास
6- हर्षित गौरहा पिता महेश्वर गौरहा उम्र 29 साल निवासी चंदन आवास राजकिशोर नगर बिलासपुर